:
बी. एड. में आवेदन करने हेतु आवश्यक सूचना
बी. एड. में नामांकन हेतु सिर्फ Online आवेदन ही स्वीकार किये जायेंगे। |
आवेदन शुल्क की राशि या नगद के माध्यम से स्वीकार किये जायेंगे। (आवेदन से पूर्व महाविद्यालय कार्यालय में जमा करना अनिवार्य है।) |
Demand Draft (DD) निम्न नाम से बना होना आवश्यक है : "L.P.SAHI INSTITUTE OF TEACHER'S EDUCATION" के नाम से Muzaffarpur में देय होगा। ("L.P.SAHI INSTITUTE OF TEACHER'S EDUCATION", Payable at "Muzaffarpur") |
आवेदन करने से पूर्व निम्न दस्तावेजों को (अधिकतम 100 kb साइज में) स्कैन कर सहेज लें – |
पासपोर्ट आकार का फोटोग्राफ |
आपका हस्ताक्षर (हिंदी अथवा अंग्रेजी में) |
मैट्रिक अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्णता का अंक-पत्र |
मैट्रिक अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्णता का मूल प्रमाण-पत्र |
उच्चतर माध्यमिक अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्णता का अंक-पत्र |
स्नातक अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्णता का अंक-पत्र |
स्नातकोत्तर अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्णता का अंक-पत्र (यदि लागू हो) |
स्नातक अथवा स्नातकोत्तर का महाविद्यालय/ विभाग परित्याग प्रमाण पत्र की मूल प्रति |
आरक्षित कोटि के अभ्यर्थी होने पर सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत जाति प्रमाणपत्र (महिला अभ्यर्थी हेतु पिता के नाम से निर्गत जाति प्रमाणपत्र अर्थात मायके के पता से बना हुआ) |
नि:शक्त अभ्यर्थियों के लिए असैनिक शल्य चिकित्सक (सिविल सर्जन) द्वारा निर्गत दिव्यांग (नि:शक्तता) प्रमाणपत्र |
भरे गये आवेदन की Print Copy, सभी अनुलग्नकों के साथ, महाविद्यालय के शिक्षण प्रशिक्षण विभाग में अनिवार्य रूप से नियत तिथि के भीतर जमा करना आवश्यक है। |